UP Rampur Azam Video: सपा नेता आजम खान का विवादों से चोली दामन का साथ है। अब आजम खान का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आजम खान और यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी में तीखी बहस हो रही है।
अखिलेश का एहसान याद नहीं आपको? आजम खान और सीओ अनुज चौधरी में तीखी बहस, देखिए Video
ADVERTISEMENT
27 May 2023 (अपडेटेड: May 27 2023 5:43 PM)
UP Rampur Azam Video: आजम खान और रामपुर मे तैनात सीओ अनुज चौधरी में बहस हो रही है। नेता व पुलिस अफसर में ये बहस चेकिंग के दौरान शुरु हुई। बहस के दौरान आजम खान सीओ से बोले अखिलेश का एहसान याद है आपको?
आजम खान और रामपुर मे तैनात सीओ अनुज चौधरी में बहस हो रही है। सपा नेता व पुलिस अफसर में ये बहस चेकिंग के दौरान शुरु हुई। बहस के दौरान आजम खान सीओ से बोले अखिलेश का एहसान याद है आपको? इसके बाद सीओ अनुज चौधरी जवाब देते हैं कि ‘एहसान कैसा हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा 'किसी एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता'
ADVERTISEMENT
बहस के दौरान आज़म खान बोले आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है। सीओ बोले आपकी भी। आज़म खान बोले हम अपने बड़ो का एहसान मानते है। सीओ अनुज चौधरी हाजिर जवाबी से बोले हमने क्या किया? आज़म खान बोले आपके कारनामे तो मोबाइल में है। अनुज चौधरी ने मीडिया को बताया कि हम केवल अपनी ड्यूटी कर रहे थे और इसी दौरान आजम खान ने आकर बात करना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT