Noida Viral Video : नोएडा की सोसायटी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नोएडा की सोसायटी में फिर कुत्ते को लेकर एक महिला ने एक शख्स का पहले कॉलर पकड़ा, फिर उसके बाल खींचे और आखिर में धक्का देते हुए थप्पड़ भी लगा दिए. असल में एक महिला का डॉगी लापता हो गया. उसके पोस्टर सोसायटी में जगह-जगह लगाए गए थे. आरोप है कि वीडियो में दिख रहे युवक ने वो पोस्टर हटा दिए थे. जिससे नाराज ये महिला उस युवक के पहले बाल पकड़कर खींचती है और फिर धमकाती है. इसके बाद थप्पड़ भी मार देती है.
नोएडा में कुत्ते को लेकर महिला ने युवक का कॉलर पकड़ा, बाल खींचे फिर थप्पड़ा मारा, डॉगी पोस्टर का विवाद, Video Viral
ADVERTISEMENT
24 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:10 PM)
up Noida women viral video : नोएडा की सोसायटी में कुत्ते को लेकर महिला ने एक युवक को मारा थप्पड़. कॉलर पकड़ बाल भी नोंचे.
ADVERTISEMENT
पुरुष नियम कानून की दुहाई देता रहा, महिला धमकाती रही
Noida Dog Poster Viral Video : हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान वीडियो में दिख रहा युवक नियम कानून की दुहाई देता रहा. वो बार-बार महिला से कहता रहा कि अगर आपको किसी तरह की शिकायत है तो आप AOA यानी अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन से बात करिए. नियम के तहत एक्शन लीजिए. ऐसे बदतमीजी करने का कोई आपको अधिकार नहीं है. फिर वो महिला चीखती चिल्लाती रही और आखिर में उस व्यक्ति को थप्पड़ भी जड़ दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है लेकिन इसकी CRIME TAK पुष्टि नहीं करता है.
सेक्टर 75 का मामला, मीसिंग कुत्ते के पोस्टर हटाने पर महिला ने बाल खींच फिर थप्पड़ मामरा
Noida woman grabbed man collar Beaten : मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि ये घटना नोएडा सेक्टर-75 की एम्स स्कॉर्पियो सोसायटी की है. वायरल हो रहा वीडियो 1 मिनट का है. रेड कलर की टीशर्ट पहनी महिल उस युवक के कॉलर पकड़कर धमकी दे रही है. फिर उनके बाल खींचती और आखिर में थप्पड़ भी लगा देती है. इस मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने वायरल वीडियो (Viral Video) के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT