Noida Viral Video : लिफ्ट में सिगरेट का धुआं उड़ाया, शराब पी फिर पुलिस ने किया ये कांड

06 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 8:14 PM)

follow google news

Noida Viral Video News : ग्रेटर नोएडा वेस्टकी एक हाईराइज सोसायटी के लिफ्ट में शराब पीना और सिगरेट का छल्ला बनाकर उड़ाना कुछ युवकों पर भारी पड़ गया.

नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्टकी एक हाईराइज सोसायटी के लिफ्ट में शराब पीना और सिगरेट का छल्ला बनाकर उड़ाना कुछ युवकों पर भारी पड़ गया. उस वीडियो के वायरल होने के बाद एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर नोएडा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक एक लिफ्ट के अंदर  दिख रहे थे. युवकों ने लिफ्ट के अंदर ही महफ़िल सजाकर शराब की बोतलें पकड़ रखी थी. सिगरेट पीकर धुएं निकाल रहे थे. साथ ही युवकों द्वारा CCTV से भी छेड़छाड़ किया जा रहा था. वीडियो थाना बिसरख क्षेत्र के सिटी सोसायटी का बताया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांचकर एक युवक अंकुश को गिरफ्तार किया है. जो स्टेलर जीवन सोसायटी के रहने वाला है. 

पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वीडियो में दिख रहे अन्य युवकों की भी पहचान पुलिस ने कर लिया है और उनके तलाश में जुट गई है. इस मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया था. ये एक सोसायटी के लिफ्ट के अंदर में शराब पकड़े हुए और सिगरेट के धुए उड़ा रहे थे. सीसीटीवी से छेड़छाड़ की भी बातें सामने आई थी. जांच के बाद एक युवक अंकुश को गिरफ्तार किया गया है. शेष दो युवकों की तलाश की जा रही है. पता चला है कि अंकुश के यहां गृह प्रवेश की पार्टी थी वही से ये लोग लौट रहे थे. इस संबंध में शेष कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


 

    follow google newsfollow whatsapp