Baba Bagheshwar News : यूपी के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में भगदड़ होने से कई लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगदड़ के साथ गर्मी और उमस की वजह से भी 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. इन घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया गया है. कहा जा रहा है कि बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में 12 जुलाई को काफी संख्या में लोग आए थे. उस समय काफी गर्मी और उमस थी. इस कारण लोग बेहोश होने लगे. जिसके बाद यहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. उसी दौरान हुई भगदड़ में काफी लोग चोटिल हुए. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में नोएडा पुलिस से भारी फोर्स को मौके पर बुलाया गया. इस भगदड़ के दौरान एक महिला बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे उसे करंट लग गया. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाबा बागेश्वर के ग्रेटर नोएडा दिव्य दरबार में मची भगदड़, 10 से ज्यादा चोटिल, देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
12 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 12 2023 6:10 PM)
Baba Bageshwar dhirendra shashtri Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में भगदड़. कई घायल. देखें वीडियो.
ADVERTISEMENT
3 पंडाल थे, सभी में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु थे
Noida Baba Bagheshwar : बताया जा रहा है कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा में इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा हुआ है. इसमें आयोजकों की तरफ से 3 पंडाल बनाए गए हैं. 12 जुलाई को सभी पंडाल श्रद्धालुओं से भरा हुए थे. इस कार्यक्रम के लिए काफी संख्या में लोगों को VVIP पास भी जारी किए गए थे. दोपहर 12 बजे के बाद जब पंडाल में काफी उमस और गर्मी बढ़ गई तब श्रद्धालु बेचैन होने लगे. उसके बाद ही अफरातफरी मचने लगी.
ADVERTISEMENT