ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
Video: नोएडा के रीलबाजों की पटाखे वाली करतूत, काली स्कॉर्पियो की गाड़ी की छत पर छुड़ाए पटाखे, स्कॉर्पियो की सीज
ADVERTISEMENT
12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 4:10 PM)
Shocking Video: एक चलती हुई ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर कुछ रईसजादों ने आतिशबाजी की।
Noida Video: नोएडा में पुलिस खूब सख्ती करती है। इसके बावजूद भी नोएडा में रईसजादों को पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं। ताजा मिसाल वृहस्पतिवार की शाम नोएडा में देखने को मिली। एक चलती हुई ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर कुछ रईसजादों ने आतिशबाजी की।
ADVERTISEMENT
रईसजादों को पुलिस का खौफ नहीं
सड़क पर जा रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद गाड़ी को सीज कर दिया है। ये वीडियो फेस टू के गेझा गांव की मार्केट के पास का है। पुलिस के मुताबिक कार नंबर UP16CB2600 स्कार्पियो ब्लैक कलर के चालक रोहित निवासी मंगरोली को पकड़ा गया है गाडी को सीज कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT