Up News: सुल्तानपुर में किन्नर समुदाय का दबदबा अक्सर देखने को मिलता है. शहर के डाकखाना चौराहे पर बुधवार की शाम किन्नरों के गिरोह ने एक महिला को पकड़कर पहले थप्पड़ मारा और फिर चप्पल से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सामने आया है. अभी कुछ दिन पहले दोस्तपुर कस्बे में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गये थे. जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है.
VIDEO: किन्नरों ने महिला के बाल पकड़े, चप्पलों से पीटा, बुजुर्ग हाथ जोड़कर करती रही मिन्नतें
ADVERTISEMENT
20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 3:25 PM)
किन्नरों के गिरोह ने एक महिला को पकड़कर पहले थप्पड़ मारा और फिर चप्पल से पिटाई कर दी
पोस्ट ऑफिस चौराहे की घटना
ADVERTISEMENT
कोतवाली नगर के डाकखाना चौराहे पर बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधा दर्जन किन्नर वहां आ धमके. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किन्नरों का एक समूह बधाई मांग रहा था. उसी समय रिक्शे पर जा रही कुछ महिलाओं को किन्नरों ने पकड़ लिया. किन्नरो के समूह ने मारपीट की. पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला की हाथों और चप्पलों से जमकर पिटाई की गई. जिससे चौराहे पर राहगीरों की भीड़ लग गई और सड़क पर जाम लग गया.
दोस्तपुर में भी किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गये
वही किन्नरों का आरोप है कि किन्नरों के इलाके में पुरुष महिला बनकर ढोल आदि बजाकर बधाई मांग रहे हैं. हालांकि इस अफरा-तफरी में रिक्शा सवार महिलाएं भाग गईं. आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को दोस्तपुर कस्बे में इलाका बंटवारे को लेकर किन्नर मधु काजल और बबीता के बीच सड़क पर मारपीट हो गई थी. मामला थाने तक पहुंच गया। जहां दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
वह सुल्तानपुर के किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष हैं
गौरतलब है कि योगी सरकार में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. जिसकी उपाध्यक्ष सोनम किन्नर हैं. सुल्तानपुर उनका गृह जिला है. ऐसे में किन्नरों को लेकर बार-बार होने वाले विवाद उनकी विश्वसनीयता को धूमिल कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT