UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक कॉलेज छात्रा की गोली मारकर हत्या (Girl Student Murder) कर दी गई. ये घटना ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी की बताई जा रही है. लड़की की हत्या के बाद लड़के ने खुद को भी गोली मार ली. लड़का कैंसर से पीड़ित था और दूसरे लोगों से छात्रा के संबंध को लेकर नाराज़ था. इसी वजह से प्यार में धोखा मिलने पर लड़के ने लड़की की जान ले ली. शिव नादर यूनिवर्सिटी (shiv nadar university) में कानपुर की रहने वाली लड़की पढ़ाई करती थी. इसी कॉलेज में आरोपी लड़का भी था. कहा जा रहा है कि लड़के ने पहले लड़की के सीने में दो गोली मारी. जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लड़के ने खुद को भी कनपटी पर सटाकर गोली मार ली. खुद को गोली मारने से पहले लड़के ने अपना 25 मिनट का वीडियो (Viral V भी बनाया. इस वीडियो में अनुज कहता है कि वो काफी समय से परेशान था और जिंदगी में कुछ ऐसी चीजे हुई जिससे उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे. पहले वो लड़की के साथ सिर्फ दोस्त की तरह था फिर लड़की ने उसे प्रपोज किया और चीजे आगे बढ़ने लगी और एक दिन सारी चीजे खराब होने लगी.
अपनी गर्लफ्रेंड को मारने से पहले बनाया वीडियो, ये क्या बोल गया आरोपी ?
ADVERTISEMENT
19 May 2023 (अपडेटेड: May 19 2023 10:34 AM)
UP News: यूपी के शिव नादर यूनिवर्सिटी में गोली मार कर लड़के ने की लड़की की हत्या, सामने आया कत्ल से पहले का वीडियो
ADVERTISEMENT
ये था पूरा मामला
आरोपी अनुज और लड़की दोनों पुराने दोस्त थे. शिव नादर यूनिवर्सिटी में ये घटना कॉलेज के डाइनिंग ह़ॉल में हुई. वहां पर दोनों छात्र और छात्रा ने पहले कुछ देर तक बात की. इसके बाद दोनों गले मिले थे. उसी दौरान अनुज ने पिस्टल निकालकर लड़की को गोली मार दी थी. गुस्से में अनुज ने लड़की के सीने पर दो गोली मारी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना को देखकर वहां पर मौजूद छात्र सहम गए.
ADVERTISEMENT