नोएडा में भगवान के घर चोरी, मंदिर से भगवान की मूर्तियां और जेवर उड़ा ले गए चोर

14 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 14 2024 4:40 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. नोएडा कमिश्नरेट पुलिस भले ही दावा करती हो कि शहर में कानून-व्यवस्था ठीक है, लेकिन चोरी की इस घटना ने स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है. यहां के घरों में रहने वाले लोगों के अलावा मंदिर में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। अज्ञात चोर भगवान के घर में घुस गये।

नोएडा के एक प्राचीन मंदिर से चोर आसानी से भगवान के कीमती आभूषण और सामान चुराकर रफूचक्कर हो गए. चोरी की पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-47 स्थित श्रीधाम मंदिर में बुधवार रात 2:15 से 4 बजे के बीच नकाबपोश बदमाश घुसे और लाखों की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गए.

चोरी की घटना का एक फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दो नकाबपोश चोर एक बड़े सफेद बैग में मंदिर में मौजूद भगवान की मूर्ति से आभूषण आदि कीमती सामान चुराते नजर आ रहे हैं। नोएडा जोन-1 के एसीपी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. अनावरण के लिए एक टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp