Asad Audio Threat Call : असद और मोहम्मद मुस्लिम के बीच बातचीत का दूसरा ऑडियो पूरा धमाकेदार है. इस ऑडियो में तो पहले असद उसी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के घर पहुंचता है. फिर घर के सामने अपने विरोध इमरान की गाड़ी देखकर मोहम्मद मुस्लिम को कॉल करता है. फिर कैसे देता है धमकी सुने ये ऑडियो. क्राइम तक संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट.
असद ने बिल्डर को गजब इलाहाबादी अंदाज में धमकाया, बोला : मुस्लिम साहब, घर के बाहर इतनी देर से खड़े हैं और आप गेट नहीं खोल रहे...
ADVERTISEMENT
18 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 18 2023 5:48 PM)
asad threat audio call : असद ने दूसरी बार भी इलाहाबादी तरीके से धमकाया. इस बार का ऑडियो सुनने के लिए नीचे क्लिक करें..
ADVERTISEMENT
असद ने कैसे धमकी दी है… उसे जान लीजिए.
हैलो हम असद बोल रहे हैं, आप के घर आए थे, इतने देर से खड़े हैं आपने दरवाजा तक नहीं खोला. हम आ गए आपके पास अब मुलाकात करिए, मोहम्मद मुस्लिम मिलने के लिए मना करता है. असद बातचीत में मोहम्मद मुस्लिम के घर का पूरा हाल बताते हुए धमका रहा है. असद आखिर में कहता है… गेट नहीं खोल कर ठीक नहीं किया मुस्लिम साहब.
असद की धमकी वाली पहली कॉल सुनने के लिए इसे CLICK करें
ADVERTISEMENT