UP Seema Haider Interview: पाकिस्तानी लड़की सीमा हैदर जो सरहद पार ग्रेटर नोएडा अपने प्रेमी सचिन से मिलने बिना वीजा के चली आई। ज़मानत पर रिहा होकर शनिवार सुबह घर पहुंच गई। क्राइम तक ने सीमा और सचिन का इंटरव्यू किया। सीमा ने बातचीत में बताया कि वो भारत में ही रहना चाहती हैं। सीमा हैदर ने मुख्यमंत्री योगी से अपील की कि मुझे यहीं रहने दें। मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां पत्थरों से संगसार कर मार डाला जाएगा। सीमा ने कत्राइम तक से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने की बजाए वो यहीं मरना पसंद करेंगी।
पाकिस्तान भेजा तो मुझे पत्थरों से मार डालेंगे, सीमा की सीएम योगी से गुहार, देखिए शम्स ताहिर ख़ान के साथ पूरा Video
ADVERTISEMENT
08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 7:45 PM)
UP Seema Haider Interview: सीमा हैदर ने मुख्यमंत्री योगी से अपील की कि मुझे यहीं रहने दें। मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां पत्थरों से संगसार कर मार डाला जाएगा।
गुलाम मुझे मारता था-मिर्चियां चेहरे पर फेंकता था
ADVERTISEMENT
सचिन ने मुझे चारों बच्चों समेत अपनाया है। मेरा पति गुलम वीडियो जारी कर जो कह रहा है वो सब झूठ है। गुलाम मुझे मारता था। मिर्चियां चेहरे पर फेंकता था। मैं गुलाम से चार से अलग रह रही थी। सीमा ने बताया कि भारत आने का पहली बार कब सोचा? कैसे कराची से ग्रेटर नोएडा पहुंची? सचिन ने कैसे हिंदी बोलना सिखाया। नेपाल में दोनों ने इसी साल मार्च में मंदिर में शादी की। सचिन ने बताया कि वो सीमा के ही साथ रहना चाहता है। सीमा के बच्चे सचिन को पापा कहते हैं। सचिन के पूरे परिवार ने सीमा को बहू माना है।
मुख्यमंत्री योगी से अपील-मुझे यहीं रहने दें
सीमा अपने चार बच्चों और सचिन के साथ सचिन के घर वापस आ गई है। सीमा ने बातचीत में कहा है कि वो सचिन से बहुत प्यार करती है और अपने बच्चों के साथ भारत मे ही रहना चाहती है इसके अलावा उसने सचिन के लिए हिन्दू धर्म अपना लिया है. वो सचिन से कोर्ट मैरिज करेगी, वहीं सीमा के पहले पति के मोदी सरकार से पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने के अपील पर सीमा ने कहा कि वो 2019 और 2020 क बाद से ही हैदर के संपर्क में नही थी वो बस बहाने कर रहा है. अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार देंगे, अगर बच्चो को जाना है तो जा सकते है. लेकिन बच्चे भी मुझे छोड़ के नही जाएंगे।
ADVERTISEMENT