2 हजार का नोट देकर 200 का पेट्रोल भरवा लिया, छुट्टे मांगने पर टंकी से वापस निकाल लिया पेट्रोल, Video वायरल

23 May 2023 (अपडेटेड: May 23 2023 8:47 PM)

follow google news

Up news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के बाद 2000 के नोट बाजार में आ गए, हालांकि इन्हें बाजार में चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Up news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के बाद 2000 के नोट बाजार में आ गए, हालांकि इन्हें बाजार में चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ दुकानदार 2000 का नोट लेने से इनकार कर रहे हैं. वही पेट्रोल पंप कर्मी की जिद ने तो हद कर दी. एक ग्राहक ने पेट्रोल भरवाने के बाद पंप कर्मी को 2000 के नोट दिए, पेट्रोल पंप कर्मी ने नोट लेने से मना कर दिया, इतना ही नहीं उसने 200 रुपये का पेट्रोल अपनी स्कूटी में डालकर निकाल लिया. युवकों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

'2000 का नोट देखते ही टंकी से वापस निकाल लिया पेट्रोल'

मामला जिला जालौन के मुख्यालय उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप का है. सोमवार सुबह एक स्कूटी सवार पेट्रोल लेने पहुंचा. उसने 200 रुपये का पेट्रोल डालने के बाद 2000 रुपये का नोट दिया तो पंप कर्मी ने उसे लेने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच अनबन हुई, फिर भी ग्राहक को छुट्टे पैसे नहीं देने पर अड़ गया, ग्राहक पंप कर्मी से कहता रहा कि सरकार ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट चलन में रखा है. पेट्रोल पंप कर्मी ने पाइप डालकर पेट्रोल निकाल लिया. छुट्टी के पैसे नहीं होने की बात कहकर स्कूटी से पेट्रोल निकाल लिया. युवक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
जब आपूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई शिकायत नहीं आई है और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

पेट्रोल पंप संचालक राजीव गिरहोत्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि जब से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 2000 हजार के नोट बाजार में आए हैं, तब से सबसे ज्यादा बोझ पेट्रोल पंप कारोबार पर पड़ रहा है. 2000 का नोट देकर 19,50 रुपए मांगते हैं. जबकि 60 प्रतिशत भुगतान डिजिटल भुगतान के माध्यम से किया जा रहा है. खुदरा पैसे की कमी के कारण ऐसा करना संभव नहीं है. पहले 2000 के नोट एक दिन में 2 या 3 नोट आते थे, अब इस कीफी ज्यादा इजाफा है. हम 2000 का नोट लेने से मना नहीं करते लेकिन 2000 हजार या 4000 का पेट्रोल लेने से हमें कोई आपत्ति नहीं है.

    follow google newsfollow whatsapp