UP Bride Viral Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक वीडियो सामने आया है, जहां शादी के दौरान दुल्हन ने कुछ राउंड फायरिंग की है. दुल्हन का हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस में बनाया गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है.
Viral Video: दुल्हन ने हाथ में रिवाल्वर लेकर ताबड़तोड़ की गोलीबारी, दुल्हन का Video सोशल मीडिया पर वायरल
ADVERTISEMENT
09 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 9 2023 4:48 PM)
UP Bride Viral Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक वीडियो सामने आया है, जहां शादी के दौरान दुल्हन ने कुछ राउंड फायरिंग की है.
इस मामले पर हाथरस पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्रवाई की जा रही है." वीडियो में दुल्हन के बगल में एक युवक दुल्हन को रिवॉल्वर देता हुआ दिखता है जिसके बाद दुल्हन ने चार राउंड फायरिंग की. दूल्हे के चेहरे पर डर और संकट का अभाव दिख रहा था.
ADVERTISEMENT
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि दुल्हन के बगल में एक युवक खड़ा था जिसने दुल्हन को एक रिवॉल्वर दिया और फिर दुल्हन ने चार राउंड एक के बाद एक करके फायरिंग की. यह पूरा मामला किसी ने वीडियो बनाकर साझा किया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि दुल्हन फायरिंग करते समय कोई नुकसान नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT