Video: CAA लागू होते ही सीमा हैदर ने मनाया जश्न, बांटे रसगुल्ले, देश में CAA लागू होने पर ये बोली सीमा हैदर?

12 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 12 2024 7:50 AM)

follow google news

Noida Video: नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने पर सीमा सचिन मीणा ने मिठाई बांटकर और पटाखे जलाकर जताई खुशी, मोदी सरकार का किया धन्यवाद।

ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

Seema Haider: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई सीमा हैदर  ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है। इस मौके पर सीमा ने कहा कि वो बेहद खुश हैं और मोदी जी ने आज नागरिकता कानून लागू किया है। हमें बहुत खुशी है। भारत सरकार को बहुत-बहुत बधाई हो। सीमा ने कहा कि मैं मोदी जी की जिंदगी भर ऋणी रहूंगी।

CAA लागू होने के बाद सीमा हैदर ने बांटे रसगुल्ले

नोएडा में रह रही सीमा ने नए कानून का समर्थन किया और मिठाई बांट कर कानून लागू होने की खुशी जाहिर की। आपको बता दे कि देश में सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया है। इस नए कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाई से संबंधित अल्पसंख्यक भारतीय नागरिक बन सकेंगे। सीएए को आज देश में लागू कर दिया गया है। वही इस कानून को लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

मैं मोदी जी की जिंदगी भर ऋणी रहूंगी

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर पाकिस्तान से अवैध रूप से आकर भारत में रह रही है। सीमा हैदर की पब्जी गेम के द्वारा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई। इसके बाद सीमा हैदर अपने तीन बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुए अवैध रूप से भारत में आ गई और वह अब सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रबूपुरा में रह रही हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp