जालिम बाप बना हैवान, स्कूल ना जाने पर बेटे के हाथ पैर बांधे, बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 4:30 PM)

follow google news

UP Shocking Video: बताया जा रहा है स्कूल न जाने को लेकर जालिम पिता ने उसकी पिटाई किया है। मामला चरवा थाना क्षेत्र का है।

कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

UP Shocking Video: उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक जालिम पिता अपने मासूम बेटे के हाथ-पैर बांधकर पहले छड़ी से मारता दिख रहा है जब वह टूट जाती है तो अंदर रखी लाठी लाकर उसे मासूम बेटे को जानवरों की तरह पीट कर अधमरा कर देता है। 

जानवरों की तरह पीट कर अधमरा किया

पिटाई से मासूम रोता रहा चिल्लाता रहा लेकिन जालिम पिता को बिल्कुल भी दया नही आई और मासूम को मारता रहा। लेकिन इस जालिम पिता के हाथ नहीं कांपे। बताया जा रहा है स्कूल न जाने को लेकर जालिम पिता ने उसकी पिटाई किया है। मामला चरवा थाना क्षेत्र का है। मामले में एडिशनल एसपी ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

स्कूल जाने से मना किया तो पिटाई

वायरल वीडियो चरवा थाना क्षेत्र के उदाथू गढ़वा गाँव की है। मैकू प्रजापति का 10 वर्षीय बेटा है। वृहस्पतिवार को स्कूल जाने से मना किया तो इसी बात से नाराज मैकू ने मासूम बेटे के हाथ-पैर में रस्सी से बांधकर पहले लकड़ी की छड़ी से उसको जनवरो की तरह पीटा। इतने में भी ज़ालिम पिता को सुकून नही मिला तो उसने बांस के लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

    follow google newsfollow whatsapp