मिर्जापुर से सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Video: मिर्जापुर में तालिबानी सज़ा, चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, ज़ख्मों पर लगाई मिर्च, खौफनाक वीडियो
ADVERTISEMENT
07 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 7 2023 8:20 PM)
UP Video: यूपी के मिर्ज़ापुर में युवक को तालिबानी सजा दी गई, मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ से उलटा लटका कर बेरहमी से पीटा गया।
Shocking Video: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मोबाइल चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। युवक को पेड़ से उलटा लटका कर मारा गया। युवक के जिस्म पर जहां जहां जख्म थे वहां आरोपियों ने मिर्ची लगा दी। ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये मामला हलिया ब्लाक के ड्मण्डगंज थानाक्षेत्र के महुगढ़ी का है। जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले चार युवकों राजेश धरिकार, छोटू धरिकार, हंसराज, राजेश धरिकार ने मोबाइल चोरी के शक में जयशंकर बहेलिया को पकड़ लिया।
ADVERTISEMENT
चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई
आरोपियों ने अपने घर के सामने युवक को पेड़ में रस्सियों से बांध कर उलटा लटका दिया और जमकर पीटा। युवक बचाने की गुहार लगाता रहा मगर कोई बचाने नही आया। पेड़ से बांध कर हो रही पिटाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग खड़े हो कर देखते रहे। जब मौके पर जयशंकर की माँ पहुंची तब भी रस्सी खोलने के लिए तैयार नही थे। काफी देर बाद जब पुलिस पहुँची तो युवक को छुड़ा कर लायी। पिटाई के कारण युवक को गंभीर चोट आयी हैं। पीड़ित युवक की माँ चन्द्रकली देवी के शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।
पीटा और ज़ख्मों पर लगाई मिर्च
वायरल वीडियो 3 दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और युवक की मां द्वारा पुलिस को शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। वह मूल रूप से बांदा जिले का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से मिर्ज़ापुर में रह रहा था।
ADVERTISEMENT