मेरठ पुलिस ने अंधेरे में पहले बाइक में तमंचा छुपाया, फिर अरेस्ट कर लिया, CCTV कैमरे में सब कैद हो गया

28 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 28 2023 3:14 PM)

follow google news

Meerut viral video tamancha CCTV : यूपी की मेरठ पुलिस तमंचाबाज निकली. खुद ही बाइक में तमंचा छुपाया. फिर एक शख्स को अरेस्ट किया. देखें ये VIDEO

UP Meerut Tamancha Viral Video : यूपी पुलिस भी गजब है. अगर आपके पास तमंचा नहीं है तो आप सीधे यूपी पुलिस (UP Police) से संपर्क कर सकते हैं. अगर यूपी पुलिस में कन्फ्यूजन हो तो सीधे मेरठ पुलिस (Meerut Police) से तो जरूर संपर्क कर लीजिए.   शायद आप कन्फ्यूज हो रहे होंगे इसलिए पहले ये वीडियो जरूर देख लीजिए. खाकी वर्दी पहने हुए इस पुलिसकर्मी को मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में बाइक में कुछ डालते हुए देख सकते हैं. असल में ये पुलिसकर्मी चुपके से तमंचा निकालकर एक शख्स के घर की बाइक में बने थैले में डाल देते हैं. इसके कुछ देर बाद घर में रहने वाले युवक को उसी तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. ऐसा गजब का कारनामा करने वाली पुलिस है मेरठ की जांबाज पुलिस. अब मेरठ पुलिस का तमंचे वाला ये वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Meerut Viral News : मेरठ में कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी

मेरठ के खरखोदा का है मामला

Meerut Viral News : इस मामले में मेरठ की खरखौदा थाने की पुलिस ने खदावली गांव में रहने वाले अंकित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि अंकित त्यागी पर आरोप लगाया गया कि उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये भी कहा कि अंकित की बाइक से नियमानुसार तमंचा बरामद किया गया है. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब सामने आई तो पुलिस अफसरों के पैरों तले जमीन ही मानों खिसक गई. अब वो मामले की जांच कराकर एक्शन लेने की बात कह रहे हैं. 

Meerut Viral News : मेरठ में कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी

पुलिस ने क्यों की गिरफ्तारी

Meerut Viral News : इस बारे में आरोपी अंकित त्यागी की पत्नी राखी पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राखी का कहना है कि उनके परिवार में जमीन का विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन दूसरा पक्ष पुलिस के साथ मिलकर हमारे परिवार को परेशान कर रहा है. दूसरे पक्ष की मिलीभगत से पुलिस ने पहले जानबूझ कर हमारे घर की बाइक में खुद ही तमंचा रखा और फिर 26 सितंबर 2023 को अरेस्ट कर लिया. 

इस मामले को लेकर मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने जांच कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक में तमंचा रखा हुआ है. उसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. लेकिन सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद जांच हो रही है. जो जानकारी आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp