UP Shocking Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्कियोरिटी गार्ड को जमीन पर गिरा कर मार रहे हैं। बावर्दी गार्ड को भला बुरा कहा जा रहा है। धमकी दी जा रही है। ये वीडिया मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इंदिरा भवन की सुरक्षा मे लगे गार्ड के साथ कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी द्वारा मारपीट की गई। इस घटना के बाद से ही इंदिरा भवन के सुरक्षा मे लगे गार्डो मे भारी रोष है। अब ये वीडियो वायरल हो गया है तो पुलिस जांच की बात कर रही है।