Lucknow Shocker: यूपी की राजधानी लखनऊ को तहज़ीब तमीज़ का शहर कहा जाता है। खासकर पुराने लखनऊ में तो तहज़ीब के कसीदे पढ़े जाते हैं। इसी पुराने लखनऊ से इंसानों की बेरहमी की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। लखनऊ सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिस वीडियो में एक कुत्ते को दो लोगों ने डंडे से बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के सहादतगंज इलाके का है। इस घटना के बाद पुलिस ने इस वीडियो की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।