Lucknow Video: यूपी के लखनऊ में सबसे बड़े बाजार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ये आग व्यस्त बादार अमीनाबाद के खिलौना मार्केट में लगी। बताया जा रहा है कि आग खिलौना स्टोर में लगी। लाला गुड़िया स्टोर्स के गोदाम में आग लगने की खबर पर दमकल की कई गाड़ियां मौंके पर रवाना कर दी गईं। फायर विभाग के मुताबिक ये आग अमीनाबाद के गड़बड़झाला में चौथी मंजिल पर स्टोर में लगी है। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची। आग बुझाने दमकल कर्मी जुटे हैं। आपको ये बता दें कि अमीनाबाद लखनऊ का सबसे भीड़ वाला बाजार है यहां पहले भी कई बार भीषण आग लग चुकी है।
Video: लखनऊ के सबसे बड़े बाजार में लगी आग, धू-धू कर जलने लगी अमीनाबाद के खिलौना मार्केट की दुकान, सामने आया वीडियो
ADVERTISEMENT
09 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 9 2023 6:40 PM)
Lucknow: फायर विभाग के मुताबिक ये आग अमीनाबाद के गड़बड़झाला में चौथी मंजिल पर स्टोर में लगी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT