Video: झांसी में बेकाबू कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी, ड्राइवर की पिटाई, सामने आया सीसीटीवी

06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 5:50 PM)

follow google news

Shocking Video: इस हादसे में घर में मौजूद लोग बाल बाल बच गए, गुस्साए लोगों ने कार चालक को घसीटकर पीटा।

झांसी से प्रमोद गौतम की रिपोर्ट

Jhansi Video: उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार इलाके में एक बेकाबू कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। कार चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार दरवाजा दीवार तोड़ते हुए घर में जा गुसी। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और कार से उतार कर जमकर पीटा। इसके बाद इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार का कहना ही कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सुबह करीब 8 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका चालक गति लेकर आगे बढ़ाता है तो बह असंतुलित होकर के जाकर के दीवाल तोड़ कर घर में घुसती है जिससे घर के लोग घायल होते है तथा जो स्कूटी सवार जा रहे थे उन्हे भी टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गए इसकी शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp