Video: बीच सड़क में कप्तान साहब को आया गुस्सा! पुलिसवालों की लगा दी क्लास, निजी कार का इस्तेमाल कर रहे पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 3:10 PM)

follow google news

UP Viral Video: पुलिस ब्रीफिंग के बाद निजी गाड़ी में जवानों को जाते देख जिले के एसएसपी साहब भड़क गए, बीच सड़क पुलिसवालों की क्लास लगा दी।

UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस कप्तान का बीच सड़क पुलिस कर्मियों की क्लास लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पुलिस अफसरों की ब्रीफिंग के बाद जवान अपनी निजी कार से जा रहे थे। रास्ते में कप्तान साहब ने सफेद रंग की पुलिसवालों की कार देख ली। फिर क्या था कप्तान साहब ने अपने हमराहों से कहा कि कार का पीछा किया जाए। 

ब्रीफिंग के बाद अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे जवान

हरदोई के पुलिस कप्तान केशव चंद्र गोस्‍वामी की फ्लीट ने पुलिसकर्मियों की कार को बीच सड़क रोक लिया। फिर क्या था एसपी साहब ने सड़क पर ही दोनों पुलिसवालों को जमकर फटकार लगाई। जिले के एसपी  केशव चंद गोस्वामी ने पुलिसवालों की गाड़ी सीज करने को कहा। साथ ही सिपाहियों को हिदायत भी दी। नाराज कप्तान का चीखने चिल्लाने का वाडियो सामने आया है। कप्तान साहब का अपने मातहतों को हड़काने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बस को छोड़ प्राइवेट गाड़ी से जा रहे थे जवान

वीडियो पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चुनाव को लेकर ब्रीफिंग के बाद ये जवान अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे। जबकि जवानों के लिए बस का इंतजाम किया गया था। ये बस को छोड़ प्राइवेट गाड़ी से जा रहे थे। ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता इसी वजह से कप्तान साहब आग बबूला हो गए थे। चुनाव ड्यूटी अपने निजी वाहन से नही कर सकते और ये पुलिसकर्मी कल हरदोई से शामली चुनाव करवाने के लिए अपने निजी वाहन से जा रहे थे जो कि नियम विरुद्ध है!!

    follow google newsfollow whatsapp