UP Hapur Viral Vieo : रामलीला में सांड के घुसने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूपी के हापुड़ का है. जिसमें रामलीला देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ थी. उसी दौरान एक आवारा सांड मेले में घुस आया और लोगों पर हमला करने लगा. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे महिलाओं और बच्चों पर भी ये सांड हमला कर रहा है.
यूपी की इस रामलीला में आवारा सांड ने कोहराम मचाया, बच्चों व महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, देखें Viral Video
ADVERTISEMENT
23 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 23 2023 9:55 PM)
viral video bull Ramlila : रामलीला में रावण की जगह सांड ने किया हंगामा. देखें जान बचाने के लिए कैसे नजर आए लोग.
ADVERTISEMENT
इस हमले से रामलीला मेले में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिससे बचने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आवारा सांड ने एक बच्चे सहित महिला पर हमला किया. ये वीडियो हापुड़ नगर कोतवाली के हापुड रामलीला का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT