Viral Video : लाल जोड़े में थाने आई लड़की चीखकर बोली, 2-2 शादी करूंगी, पहले पति अब प्रेमी से

31 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 31 2023 8:41 PM)

follow google news

UP Hamirpur Viral video : हमीरपुर के पुलिस थाने में आकर ये महिला बोली 2-2 शादी करूंगी, मेरी मर्जी. देखें पूरा वीडियो

Viral News : वो दुल्हन की तरह सज धज कर आई. लेकिन पहले से शादीशुदा थी. फिर भी जोर जोर से चीखने लगी. चिल्लाने लगी मुझे दो-दो शादी करनी है. वो बोलती रही. शोर मचाती रही. महिला पुलिसकर्मी पकड़ने की कोशिश करती रहीं. लेकिन वो बेकाबू थी. कहती रही कि पति है तो क्या हुआ प्रेमी भी कुछ होता है. उसी प्रेमी से दूसरी शादी करनी है. पुलिस इसमें मदद करे.

शादी करने की जिद पर अड़ी ये महिला

UP Viral Video : ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है. ये महिला कोतवाली पुलिस में पहुंची. ये शादीशुदा है. उस समय थाने में एक प्रेसवार्ता चल रही थी. सीओ पीके सिंह मौजूद थे. तभी ये महिला कहने लगी कि उसे दूसरी शादी करनी है. उसने पहले आराम से बोला कि उसकी 18 फरवरी 2022 को शादी हुई. लेकिन वो अभी भी अपने प्रेमी से प्यार करती है. उसी से शादी करना चाहती है. पुलिस ने पहले उसे समझाने का प्रयास किया. इसे देख वो महिला आगबबूला हो गई. फिर वो शोर मचाने लगी. महिला पुलिसकर्मी ने हाथ पकड़ने की कोशिश की तो कहने लगी दो दो शादी करूंगी. फिर फोन और कुर्सी पटकने लगी. काफी देर तक उसने हंगामा किया. पुलिस का कहना है कि इस महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसे ससुराल पक्ष के हवाले कर दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp