Gonda Video: लखनऊ गोंडा हाइवे पर 1000 से ज्यादा सिलेंडरों में आग लग गई। UP के लखनऊ गोंडा हाइवे पर 1000 से ज्यादा सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में अचानक शॉट सर्किट से आग लगने से पूरा इलाका धमाके से दहल उठा। ट्रक में LPG से लदे सिलेंडर मिसाइल की तरह फट रहे थे। पूरा सड़क हाइवे बंद हो गया। एक के बाद एक सिलेंडर में हो रहे धमाके का वीडियो देखिये।
Video: हाईवे पर एक हजार गैस सिलेंडर में हुआ धमाका, चारों तरफ धमाकों का शोर, आग की लपटों से दहल गया शहर
ADVERTISEMENT
19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 3:10 PM)
Shocking Video: ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। सिलेंडर में हो रहे हैं ब्लास्ट देखकर लोग दहशत से भागने लगे।
1000 से ज्यादा सिलेंडरों में आग
ADVERTISEMENT
इसके बीच ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। सिलेंडर में हो रहे हैं ब्लास्ट देखकर लोग दहशत से भागने लगे। सीओ करनैलगंज ने बताया कि ड्राइवर सुरक्षित है 1 किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया गया। ये हादसा कर्नलगंज थाना अंतर्गत लखनऊ गोंडा मुख्य मार्ग पर हुआ।
ADVERTISEMENT