UP Ghaziabad Video: गाजियाबाद में एक वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक निजी कालेज में हो रहे प्रोगाम के मंच पर एक छात्र परफॉर्म करने के लिए पहुंचता है और सामने ऑडियंस में बैठे कालेज के अन्य छात्रों के जय श्री राम बोलने का प्रत्युत्तर जय श्री राम के कह कर देता है। इस दौरान कालेज की टीचर उसे रोक देती और छात्र को मंच से जाने के लिए बोलती है।
Video: कॉलेज के प्रोग्राम में जयश्रीराम बोलने पर बवाल, कॉलेज की टीचर ने जयश्री राम बोलने से रोका, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 5:50 PM)
UP Ghaziabad Video: वीडियो में नजर आ रही शिक्षिका ममता गौतम ने "जय श्री राम" कहकर दर्शकों का अभिवादन करने पर एक छात्र को मंच से बाहर कर दिया।
टीचर ने जयश्री राम बोलने से रोका
ADVERTISEMENT
टीचर कहती है की यह कल्चरल प्रोग्राम हैं और इसमें यह अलाउड नही है । लड़के को टीचर द्वारा मंच से जाने के लिए कह दिया जाता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है। ये वीडियो गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को भी ट्वीट टैग किया है। जिसमे बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही शिक्षिका ममता गौतम ने "जय श्री राम" कहकर दर्शकों का अभिवादन करने पर एक छात्र को मंच से बाहर कर दिया।
कॉलेज के प्रोग्राम में जयश्रीराम बोलने पर बवाल
छात्र कॉलेज के कल्चरल फेस्ट में परफॉर्म करने वाला था हालंकि लोगो द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल से भी इसे रिप्लाई किया गया है और बताया गया है की इस मामले में क्रॉसिंग थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
ADVERTISEMENT