Crime News: कार से मांगने जाता था भीख, तीन साल तक पुलिस को दिया चकमा

17 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Crime News: हत्या का आरोपी पुलिस से बचने के लिए बन गया भिखारी (Criminal became beggar) इसके बाद कपड़े बदल कर ट्रैफिक लाइट पर भीख मांगता था.

Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहजाद (Criminal Became Beggar) नाम के एक शख्स ने खुद को भिखारी बना दिया. ये ऐसा शख्स है जो कार से भीख मांगने जाता था. इस शख्स का नाम शहजाद है जो गाजियाबाद के गंगा विहार में रहता है. इसके साथ इसके पिता और पत्नी भी रहते हैं. ये एक ऐसा अपराधी है जिस पर हत्या का आरोप है. शहजाद ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी थी. ये किस्सा 2019 का है जिसके बाद शहजाद मौके से फरार हो गया था. शहजाद को पुलिस ने अपराधी घोषित कर दिया.

मर्डर के बाद गाजियाबाद के गंगा विहार में रहा
पुलिस ने बताया कि आरोपी बार बार अपना ठिकाना बदलता रहा. परिवार को लेकर एक किराए के घर में रहता था. 2019 में उसने कत्ल किया था उसके बाद तीन साल के दौरान पुलिस ने उस पर नजर रखी थी. पुलिस को पता चला कि उसके पास एक सैंट्रो भी है जिससे वो हर जगह जाता है.

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियो का कहना है कि शहजाद सुबह अपनी गांडी से निकलता है और शाम को उसी से वापस आ जाता है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक सैंट्रो कार इलाके के कई ट्रैफिक जंक्शनों के पास दिखाई दी है, मौके पर मौजूद दुकानदारो ने बताया कि वो अपनी कार से कुछ दूरी पर पार्क करता था. वो वहां आकर पूराने कपड़े पहनता और हसन से मिलता. हसन वहां पर भीख मांगता है, जिसके साथ शहदाब भी भिख मांगने का काम करने लगा. दोनों दिन के 2000 रुपये कमाते थे और दिन के अंत में आधे-आधे बांट लेते थे. हसन को नहीं पता था कि शहजाद एक हत्यारा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शहजाद को पकड़ने के लिए उसे चारों तरफ से घेर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

    follow google newsfollow whatsapp