देवरिया से राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
रगड़ कर जिंदगी खराब कर दूंगा, बुला रहा हूँ चले आओ, देवरिया के SHO ने फोन पर धमकाया, ऑडियो वायरल
ADVERTISEMENT
15 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 15 2023 11:25 AM)
Deoria Mahuadih SHO Viral Audio : देवरिया के एक थाना प्रभारी ने फोन पर युवक को खूब धमकाया, अब वो ऑडियो वायरल हो रहा है.
UP SHO Viral Audio : उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक थानेदार का ऑडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक युवक को धमकाते हुए सुने जा रहे है. इस ऑडियो में SHO कह रहे हैं कि.. "मैं तुमको बुलाया था थाने और तुम चले गए जिलाध्यक्ष के वहां, तुम खूब इधर-उधर जाओ रगड़ कर जिंदगी खराब कर दूंगा, बुला रहा हूँ चले आओ" थानेदार यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि "तुम जहां जाना है जाओ तुमको उठवा लूंगा"जब यह वायरल ऑडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो इस वायरल ऑडियो के मामले में SP संकल्प शर्मा ने CO सिटी श्रीयस त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच बैठा दी है.
ADVERTISEMENT
वायरल ऑडियो महुआडीह थानाध्यक्ष का, ये है पूरा मामला
Deoria SHO Audio Viral : आपको बता दें कि यह ऑडियो देवरिया जिले के थानाध्यक्ष महुआडीह गिरीश चंद राय का है. जिसमें वह निलेश यादव नाम के एक युवक को धमका रहे है. गौरतलब है कि थाना महुआडीह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआडीह निवासी निलेश यादव और विजय कुमार राय ग्राम मोहनमठ थाना गौरीबाजार के रहने वाले यह दोनों आपस मे दोस्त थे. साल 2018 व 2019 का जब यह दोनों एक साथ एक प्राईवेट फाइनेंस कम्पनी में काम करते थे और जरूरत पड़ने पर आपस मे पैसे का लेन-देन भी करते थे, इसी दौरान निलेश यादव द्वारा विजय कुमार राय से डेढ़ लाख रुपये उधार के तौर पर कुछ दिनों के लिए लिया गया जिसे कुछ महीनों बाद वापस लौटा दिया गया, निलेश की मानें तो उसने मूल रकम के अलावा ब्याज भी दे दिया है.
जबकि ब्याज देने की कोई बात नहीं हुई थी. निलेश के मुताबिक विजय कुमार राय द्वारा एक स्टाम्प पर फर्जी सिग्नेचर के आधार पर 12 लाख रुपयों की बकाए के तौर पर मांग की जा रही है. जबकि वह उनका सारा पैसा ब्याज समेत लौटा चुका है. इसी को लेकर विजय कुमार राय ने थाना महुआडीह में लिखित शिकायत की थी जिसको लेकर SHO महुआडीह निलेश को थाने पर बुलाने के लिये धमकाते हुए एक ऑडियो में सुने जा रहे है. नीलेश ने बताया कि उसने बहुत गुहार लगाई की कोई पैसा बकाया नहीं है. विजय कुमार राय द्वारा झूठ बोला जा रहा है.
ADVERTISEMENT