UP Crime Video: यूपी के औरैया में होटल में एक शादी के दौरान फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एकत शख्स स्टेज पर चढ़कर रिवाल्वर दोनों हाथों में लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा है। वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के रंग महल गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। शादी समारोह में युवक ने दोनों-हाथों से की फायरिंग पर जिले के सीओ ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया। जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।