Video: गाज़ियाबाद एलिवेटेड रोड पर बैक गियर में दौड़ाई कार, पीछा करती पुलिस जीप का वीडियो वायरल, चकमा देकर भागा ड्राइवर

22 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 22 2024 3:25 PM)

follow google news

Crime Video: कार चालक ने पुलिस को अपनी ओर आता देखकर अपनी कार को बैक गियर में ही दौड़ा दी, ऐसे में पुलिस की गाड़ी ने भी लगभग 2 किलोमीटर तक i20 कार का पीछा किया।

UP Crime Video: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके की एलीवेटड रोड का बीती देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से पुलिस की गाड़ी एक i20 गाड़ी के पीछे दौड़ रही है और i20 कार भी बैक गियर में दौड़ी चली जा रही है। एलिवेटेड रोड जहां रफ्तार भारी वाहन चलाते हैं ऐसे में वीडियो देखकर आप को पहले ऐसा लग सकता है जैसे आप किसी फिल्म की शूटिंग देख रहे हो पर यह कोई शूटिंग नहीं हकीकत है।

बैक गियर में दौड़ी आई-10 कार

एलिवेटेड रोड पर i20 कार को बीती देर रात 9:00 बजे के आसपास रोकने का प्रयास किया गया i20 सवार कार चालक ने पुलिस को अपनी ओर आता देखकर अपनी कार को बैक गियर में ही दौड़ा दी। ऐसे में पुलिस की गाड़ी ने भी लगभग 2 किलोमीटर तक i20 कार  का पीछा किया। साथ में चल रहे राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने किया दो किलोमीटर पीछा

घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है जब i20 कर को रोकने का प्रयास वहां तैनात पुलिस की गाड़ी ने किया तभी i20 कार चालक ने कर को उल्टी दिशा में बेक गियर में भागना शुरू कर दिया जानकारी के मुताबिक कार सवार वहां से बचकर निकल गया पर ऐसे में बैक गियर में दौड़ते समय कई गाड़ियों से दुर्घटना होते-होते बची। 

गाड़ियों से दुर्घटना होते-होते बची

पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का पीछा किया पर काफी दूर पीछा करने के बाद भी जब कार सवार नहीं रुका और कई अन्य गाड़ियों से दुर्घटना होने का अंदेशा देख पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी को धीमी कर ली। तभी i20 कार सवार गाड़ी को मोड़कर वहां से भाग गया। कार मे कौन सवार था और वह पुलिस कर्मी की गाड़ी को देखकर बैक गियर में क्यों भाग यह सब अभी सवालों के घेरे में है। पुलिस जांच कर रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp