Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सरे बाजार में एक लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला 2 दिन पहले 11 जून का है, जिसमें एक बच्ची को पीटने का मामला सामने आ रहा है. पता चला कि यह वीडियो कोतवाली नगर क्षेत्र के अंसारी रोड मुख्य बाजार का है, जहां एक युवती मोबाइल की दुकान पर अपना मोबाइल ठीक कराने आई थी, तभी मोबाइल मैकेनिक ने उसकी कुछ वीडियो फोटो किसी तरह से अपने डाटा में ट्रांसफर कर ली.
फोन ठीक करने के नाम पर लड़की की प्राइवेट फोटो वीडियो मोबाइल से निकाल ली, लड़की ने विरोध किया तो बीच बाजार पीटा
ADVERTISEMENT
13 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 13 2023 4:16 PM)
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सरे बाजार में एक लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवती को सरे बाजार पीटते रहे दबंग
ADVERTISEMENT
लड़की को इस बात का पता चल गया और उसने इसकी शिकायत मोबाइल वाले से की, इस पर बहस बढ़ गई और लड़की को दुकान के बाहर निकाल कर मारा गया. युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज करायी, जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
देखते रहे लोग, CCTV में कैद हुई घटना
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ दबंग सरे बाजार की लड़की को पीटते नजर आ रहे हैं और लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल को लेकर कुछ विवाद बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT