Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला की डिलीवरी के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों की दबंगई नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, ससुराल वालों ने महिला की डिलीवरी एक निजी अस्पताल में कराई. डिलीवरी के बाद ससुराल वालों ने कोई एसी रूम नहीं लिया.
पत्नी की डिलीवरी के समय बुक नहीं कराया AC रूम, मायके वालों ने सास और ननद को जमकर पीटा
ADVERTISEMENT
05 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 5 2023 2:36 PM)
Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
एसी में कमरा न मिलने से मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग इतने नाराज हो गए कि उन्होंने दबंगई दिखाते हुए महिला समेत उसके ससुर और ननद की पिटाई कर दी. बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
माता-पिता का अत्याचार.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम का है, जहां से मारपीट का यह पूरा वीडियो वायरल हो रहा है. नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी रामकुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे की शादी फैजुल्लागंज थाना अलीगंज जिला लखनऊ से हुई थी. बहू की डिलीवरी के चलते उन्होंने बहू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बहू ने ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया तो अस्पताल में जो भी खर्च हुआ सब दे दिया.
राम कुमार ने बताया कि आज मायके पक्ष के लोग बहू को देखने अस्पताल आए थे, उस वक्त उनकी पत्नी और दोनों बेटियां भी अस्पताल में मौजूद थीं. इसी बीच मायके पक्ष के लोग एसी रूम बुक न करने को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जब उसने मना किया तो उन्होंने उसे, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों को बुरी तरह पीटा, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद पीड़ित रामकुमार ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के मायके पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT