हरदोई से प्रशांत पाठक की रिपोर्ट
Video: यूपी की हाईटेक पुलिस और कबाड़ जीप, कैसे करेंगे अपराधियों का पीछा, पुलिसवालों का जीप में धक्का लगाने का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
10 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 10 2024 5:00 PM)
Shocking Video: हरदोई की हाईटेक पुलिस का सरकारी जीप में धक्का लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने पर लोग कर रहे कमेंट "जोर लगाकर हईशा"
UP Shocking Video: उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही अपने को हाईटेक होने का दावा करे लेकिन हरदोई में पुलिस जीप में पुलिसकर्मियों और राहगीरों के धक्का लगाकर पुलिस की सरकारी जीप को स्टार्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने पुलिस सिस्टम की खामियों को उजागर करने के साथ ही पुलिस की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है।
ADVERTISEMENT
"जोर लगाकर हईशा" वाला तंज़
पुलिसकर्मी एक मुलजिम को लेकर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए आए थे लेकिन पुलिस की सरकारी गाड़ी अस्पताल के बाहर खराब हो गई। लिहाजा पुलिसकर्मी गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए काफी देर तक धक्का लगाते रहे लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई।
जीप में क्रिमिनल जीप खराब
अंत में राहगीरों की मदद के बाद सरकारी जीप स्टार्ट हुई। ऐसे में मुलजिम को डॉक्टरी परीक्षण के लिए पैदल ही अस्पताल ले जाना पड़ा। हाईटेक पुलिस के पुलिस वाहन में धक्का लगाने के इस वीडियो के बाद अब लोग इस पर "जोर लगाकर हईशा" जैसे कमेंट कर रहे है।
ADVERTISEMENT