देखें वीडियो - Umesh Pal Case: बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में कुछ दिनों तक छिपा हुआ था

03 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 3 2023 2:46 PM)

follow google news

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज का बमबाज मेरठ में कुछ दिनों तक छुपा हुआ था। बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि STF के हाथों गिरफ्तार अखलाख के घर गुड्डू मुस्लिम पैसे लेने आया था।

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज का बमबाज मेरठ में कुछ दिनों तक छुपा हुआ था। बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि STF के हाथों गिरफ्तार अखलाख के घर गुड्डू मुस्लिम पैसे लेने आया था। फुटेज में गुड्डू मुस्लिम अखलाक के घर में दाखिल होता हुआ और रुपयों से भरा बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

गुड्डू मुस्लिम ने मेरठ से पैसे उठाए थे और दिल्ली में अतीक के बेटे असद तक ये पैसे पहुंचाए गए थे। अतीक का बेटा असद दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कई दिन तक छुपा हुआ था। अखलाख की बेटी से असद की शादी भी होने वाली थी। दिल्ली एनसीआर में अतीक के बेटे असद की तलाश तेज हो गई है। पता चला है कि असद दिल्ली के निजामुद्दीन और न्यू फ्रेंड कालोनी में रुका था।

उधर, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है। उससे उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई सवालों के सिलसिले में पुलिस को पूछताछ करनी है।

इससे पहले प्रयागराज कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ-साथ दो और आरोपियों को भी उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, जब कि 7 आरोपियों को बरी कर दिया था। 

    follow google newsfollow whatsapp