Ujjain Rape News : उज्जैन में 15 साल की लड़की से दरिंदगी और रेप जैसी वारदात में जिस शख्स ने मदद नहीं की उसने कैमरे पर क्या बोला. वो जान लीजिए. ये उज्जैन के वो शख्स हैं जिन्होंने सुबह सुबह उस लड़की को देखा था जब वो अर्धनग्न हालत में उनके घर के सामने से गुजरी थी. इनका कहना है कि मैंने लड़की से पूछा था लेकिन उसका जवाब मुझे समझ में नहीं आया था. सुबह 5 से साढ़े 5 बजे के बीच ही वो लड़की दिखी थी.
उज्जैन रेप कांड में बच्ची को पहली बार अर्धनग्न देखने वाले शख्स ने क्या-क्या बताया, देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
28 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 28 2023 6:05 PM)
Ujjain Rape case : उज्जैन रेप केस में अब तक का पूरा अपडेट. पहली बार सुबह देखने वाले शख्स ने क्या कहा, खुद सुन लीजिए.
प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने बताया कि मैंने उस बच्ची से पूछा कि बेटी क्या हुआ. वो रो रही थी. उसने कुछ कहा लेकिन मुझे उसकी भाषा समझ में नहीं आई. इसके बाद मैं अपनी पत्नी के पास गया और उसे बताया कि एक लड़की अर्धनग्न हालत में जा रही थी. इसके बाद बाहर देखा तो वो जा चुकी थी. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ उज्जैन रेप कांड में अब तक
Ujjain Rape Case Update : उज्जैन रेप कांड की पीड़िता अपने घर से स्कूल ड्रेस में निकली थी और उन्हीं कपड़ों में ऑटो में सवार दरिंदों ने उसे अगवा कर लिया था. बच्ची के बारे में जानकारी मिल गई है कि वो मध्य प्रदेश के ही सतना की रहने वाली है. ये मासूम थोड़ी मंदबुद्धि है. लेकिन इसके साथ दरिंदगी करने वाले पूरी तरह से होशोहवाश में थे. वो ऑटो चलाते हैं. स्कूल से निकलकर घर जाने के लिए रास्ता भटकी इस मासूम बच्ची को इन ऑटो वालों ने मदद के बहाने बैठा लिया और फिर दरिंदगी का शिकार बना दिया. जिसके बाद वो बिना कपड़ों के अर्धनग्न हालत में उज्जैन के कई इलाकों में देर रात से लेकर सुबह तक खून से लथपथ घूमती रही. घर से बाहर निकले लोगों ने उस मासूम को देखा लेकिन मदद नहीं की. उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकलता रहा और आखिर में हालत नाजुक बन गई. जिसके बाद पुलिसवालों ने कई यूनिट ब्लड देकर उसका अस्पताल में इलाज कराया. अब इस मामले में पुलिस ने उज्जैन दुष्कर्म कांड में 4 ऑटो वालों को हिरासत में लिया है.
बच्ची के गुम होने की शिकायत सतना में हुई, उज्जैन में दरिंदगी
Ujjain Rape Kand : 12 साल की ये बच्ची सतना के जैतवारा थाना इलाके की रहने वाली है. वो घटना से एक दिन पहले ही स्कूल गई थी. वो स्कूल ड्रेस में थी. रोजाना शाम को घर लौट आती थी लेकिन उस दिन नहीं लौटी तो पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस बच्ची के परिवार में उसके दादा और एक भाई हैं. भाई तीन साल बड़ा है. मां इस बच्ची के जन्म के बाद ही घर छोड़कर कहीं चली गई थी. बच्ची के पिता भी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. उसके दादा ही देखरेख करते हैं. लेकिन घटना वाले दिन बच्ची के स्कूल जाने के बाद उसके दादा बकरी चराने चले गए थे. घर नहीं आने पर उसके दादा ने 25 सितंबर की सुबह को पुलिस में सूचना दी थी.
क्या हुआ था उस दिन बच्ची के गांव में
Ujjain Rape Case : सतना पुलिस ने बताया कि उस बुजुर्ग की पोती स्कूल ड्रेस में घर से निकली थी. उसका स्कूल घर से डेढ़ किमी दूर है. वो पैदल ही जाती थी. और शाम 4 से साढ़े 4 बजे तक घर लौट आती थी. लेकिन उस दिन नहीं लौटी तब पुलिस को सूचना दी गई थी. उसके अगले दिन जब मीडिया में खबर आई तब बच्ची के बारे में पता चला कि उसके साथ निर्भया जैसी दरिंदगी हुई है.
ADVERTISEMENT