Umesh Pal Murder: अतीक की पत्नी शाइस्ता के दो नए Video, शूटआउट से पहले के वीडियो में शूटर अरमान भी दिखा!

28 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 28 2023 7:18 PM)

follow google news

UP Shaista Video: शाइस्ता परवीन के साथ 5 लाख का इनामी शूटर अरमान भी वीडियो में मौजूद है। कसारी-मसारी और नीवा इलाके का ये वीडियो बताया जा रहा है।

UP Shaista New Video: 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के दो नए वीडियो सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक बसपा से मेयर पद की उम्मीदवार घोषित होने पर शाइस्ता जनसंपर्क करती नजर आ रही हैं। ये भी बताया जा रहा है कि उमेश शूटआउट केस से एक महीने पहले का ये वीडियो है। शाइस्ता परवीन के साथ 5 लाख का इनामी शूटर अरमान भी वीडियो में मौजूद है। कसारी-मसारी और नीवा इलाके का ये वीडियो बताया जा रहा है।

अतीक का बेटा असद भी अब इस दुनिया से कूच कर गया लेकिन अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन कहां है इस सवाल का जवाब कोई नहीं जानता। यही वजह है कि यूपी पुलिस ने अब इस सवाल का जवाब पता लगाने के लिए उसके सिर पर लगे इनाम की रकम और बढ़ाने का इरादा कर लिया है। 

कहा जाता है कि उमेश पाल मर्डर केस की स्क्रिप्ट बेशक अतीक और अशरफ ने लिखी लेकिन कत्ल से लेकर शूटरों की फरारी तक सब कुछ शाइस्ता की निगरानी में हुआ। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड से पहले 19 फऱवरी को CCTV फुटेज में नज़र आयी थी। उसके साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर पांच लाख का इनामी साबिर भी नज़र आया था। 

दरअसल 15 अप्रैल 2023 की रात साढ़े दस बजे प्रयागराज में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस की हिरासत में और पुलिस के घेरे में उन दोनों भाइयों को मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था। उस वक़्त वहां पुलिस की पूरी एक टीम मौजूद थी और दोनों भाइयों को उसी टीम के घेरे में ले जाया जा रहा था। 

रास्ते में उन दोनों भाइयों को मीडिया के कैमरों के सामने कर दिया गया जहां देश के तमाम बड़े चैनलों ने में उनकी बाइट लाइव चलने वाली थी। तभी पत्रकारों की भीड़ से निकलकर सामने आए तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ को बेहद नज़दीक से गोली मार दी। और ये सब कुछ राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों पर सबने लाइव देखा था।

 

    follow google newsfollow whatsapp