MADHYAPRADESH VIRAL: कपड़े उतरवाए तो खुला राज...किन्नर बनकर चंदा मांग रहे थे लड़के!असल में मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में किन्नर की वेषभूषा बनकर नेग मांगते दो लड़कों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जब ग्रामीणों ने पकड़कर उनसे पूछताछ की और कपड़े उतरवाए तो इन्होंनें अंदर पेंट-शर्ट पहन रखा था. दोनों लड़कों के पास से मिर्ची स्प्रे भी मिला. बाद में ग्रामीणों ने असली किन्नरों को सूचना देकर लड़कों को उनके हवाले कर दिया.| VIRAL VIDEO|