Temple Theft Video: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं मामला दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज का है जहां पर एक मंदिर में कार से आये चोरों ने मंदिर के अंदर दानपात्र और भगवान के मुकुटओं को चोरी किया साथ ही साथ मंदिर के अंदर पुजारी के रखे हुए पैसे और मंदिर के अंदर रखे तकरीबन 10 किलो देसी घी को भी चोर चोरी कर कर चले गए चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
भगवान के घर में चोरी, मंदिर से मुकुट, दानपात्र का कैश चुराया, देखिए Video
ADVERTISEMENT
06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 6:48 PM)
Temple Theft Video: साथ मंदिर के अंदर पुजारी के रखे हुए पैसे और मंदिर के अंदर रखे तकरीबन 10 किलो देसी घी को भी चोर चोरी कर कर चले गए।
वसंत कुंज में सड़क किनारे बने मंदिर में शनिवार तड़के सुबह चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया कार आये चोरों ने मंदिर के ताले काटकर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र पैसे और भगवान के मुकुट को चोरी कर ले गए चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, मंदिर में दूसरी बार चोरी हुई है और पहले भी मंदिर के अंदर चोरी हो चुकी थी, तब यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था लेकिन चोरी के बाद यहां कैमरा लगवा दिया गया है।
ADVERTISEMENT
इस बार इन चोरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई साथ चोरों की भगवान के प्रति श्रद्धा किस तरीके से वो भी देखने को मिली है मंदिर के अंदर घुसते ही पहले इन दोनों चोरों ने अपने जूते और चप्पल को मंदिर के किनारे उतारा उसके बाद बड़ी तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया दान पात्र का कटर से काटा गया तो वही मंदिर के अंदर रखे और सामानों को उतारते हुए भी चोर नजर आ रहे हैं लेकिन किस तरीके से देसी घी के डिब्बों को भी चोर बैक के अंदर रखते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं मंदिर के अंदर आए भक्तों ने बताया कि चोरों के अंदर ना तो पुलिस का डर है ना भगवान का डर है और इसी वजह से इस तरीके की वारदात मंदिर में दूसरी बार हुई हैं अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है लेकिन देखें कि किस तरीके से चोरों के हौसले किस तरह बुलंद है कि वह मंदिर के अंदर बड़ी ही तसल्ली से सारे सामान को ले जाते हुए दिख रहे हैं।
ADVERTISEMENT