Video: फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी आग, धू-धू कर जली ट्रेन, बाल-बाल बची लोगों की जान

07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 3:20 PM)

follow google news

The Burning Train Video: घटना पगड़ीपल्ली के पास हुई जहां ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। प्रारंभिक विवरण में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।

The Burning Train Video: बंगाल के हावड़ा से सिकंदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन के कई डिब्बे धू धू कर जलन लगे। ये घटना पगड़ीपल्ली के पास हुई जहां ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। प्रारंभिक विवरण में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आग आज सुबह करीब 11:30 बजे लगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के तीन कोच, एस-4, एस-5 और एस-6 में आग लग गई। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ट्रेन के रद्दीकरण व वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आग बुझने के बाद आगे सूचना जारी की गई है। 

    follow google newsfollow whatsapp