Telangana Viral Video : अपने देश का नाम इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) में से क्या सही है? और क्या गलत. इस पर चर्चा करने वाले जरा इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें. इस वीडियो में चारपाई को रस्सी से बांधकर दो लोग अपने कंधे पर लटकाकर ले जा रहे हैं. और उस चारपाई पर लेटी वो महिला जल्द ही मां बनने वाली है. यानी गर्भवती है और उसे करीब 20 किमी तक पैदल लेकर एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक ले जाया जा रहा है ताकी वो बच्चे को जन्म दे सके. ये वीडियो तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के एक आदिवासी इलाके से आया है.
चारपाई को डोली बना गर्भवती महिला को लिटाकर 20किमी पैदल ले गए अस्पताल, यहां ना एंबुलेंस आती, ना अस्पताल है, ना सड़क है
ADVERTISEMENT
07 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 7 2023 9:50 PM)
Telangana shocking viral video : गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर 20 किमी दूर पैदल ले जाना पड़ा अस्पताल. देखें VIDEO
30 सेकेंड का वीडियो, देखकर भारत मां की आत्मा भी दुखी हो जाए
ADVERTISEMENT
Telangana shocking viral video : वैसे ये वीडियो सिर्फ 30 सेकेंड का है. लेकिन इसके दर्द से भारत मां की आत्मा भी परेशान हो उठेगी और इंडिया का दिल भी पसीज जाएगा. बेशक आजादी के 76 साल हो चुके हैं लेकिन महज 30 सेकेंड के इस वीडियो में जो पीड़ा है वो सिल्वर जुबली की दहलीज को पार कर चुके हमारे देश के विकास पर एक बहुत बड़ा तमाचा भी है. एक महिला जिसे प्रसव पीड़ा होने पर जल्द ही मां बनने की खुशी होनी चाहिए थी वो उलझन में पड़ जाती है. ये सोचकर कि आखिर उसके बच्चे का जन्म कैसे होगा. उसे किस अस्पताल में आसरा मिलेगा. क्योंकि वो जहां रहती है वहां से एक छोटा सा सरकारी प्राथमिक केंद्र भी 20 किमी दूर है.
एंबुलेंस भी नहीं आ सकती, इसलिए चारपाई को बनाया डोली
Telangana video pregnant women : उसके घर के दरवाजे तक एंबुलेंस भी नहीं आ सकती. क्योंकि अस्पताल से उसके घर तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है. अगर कुछ है तो उबड़ खाबड़ पगडंडियां. कहीं पानी तो कहीं जंगल. लेकिन क्या करते. जाना तो अस्पताल है ही. वरना उस मासूम का क्या कसूर जो अपनी मां की कोख में 8 से 9 महीने तक इंतजार कर रहा है कि कब वो सुबह का सूरज देखेगा. लेकिन उसे क्या पता जिस देश में उसका जन्म होगा उसे आजाद हुए 76 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन उसके घर से अस्पताल के बीच ना रास्ता है और ना एंबुलेंस आने की कोई तरकीब. वो तो खुशी इस बात की है कि उस गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. और मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
चारपाई में रस्सी बांध महिला को 20 किमी ले गए
Viral Video : इस वीडियो में नजर आ रही महिला एक आदिवासी परिवार से है. उसके परिवार के दो पुरुष सदस्य चारपाई को बांधकर डोली की तरह तैयार किए हैं. उसी के जरिए दो लोग कंधे पर उठाकर 20 किमी पैदल चले. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस गांव में ना सड़क है और ना ही एंबुलेंस आ सकती है. इस बारे में वहां के सरकारी अधिकारी कहते हैं कि उस गांव का रास्ता इतना खराब है कि वहां पर एंबुलेंस नहीं जा सकती है. इसलिए परिवार के लोग 20 किमी तक चलते हुए पहले सत्यनारायण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचे. यहां से एंबुलेंस मिली और फिर उस गर्भवती महिला को भद्राचलम सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां पर उस महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
ADVERTISEMENT