तारक मेहता के सोढ़ी की मिल गई लास्ट लोकेशन, कई दिनों से हैं लापता

30 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 30 2024 2:40 PM)

follow google news

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरूचरण की आखिरी लोकेशन की जानकारी काफी हैरान कर रही है क्योंकि पुलिस के मुताबिक एक्टर की लास्ट लोकेशन दिल्ली के डाबड़ी इलाके में मिली है.

पिछले कई दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह लापता हैं. पुलिस की अबतक की जांच में कई बातें सामने आ चुकी हैं जैसे गुरचरण सिंह की शादी होने वाली थी और वो आर्थिक तंगी से परेशान थे. लेकिन सबसे बड़ी बात है गुरूचरण की आखिरी लोकेशन की जानकारी जो कि काफी हैरान कर रही है क्यों कि पुलिस के मुताबिक एक्टर की लास्ट लोकेशन डाबड़ी इलाके में मिली है.

इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है. डाबरी, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक आवासीय कॉलोनी है. ये द्वारका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी थी. इस फुटेज में गुरुचरण सिंह को रात के 9 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर कहीं जाता हुआ देखा जा सकता है. सीसीटीवी की तस्वीरों में गुरुचरण को पैदल चलते नजर आ रहे हैं. उनकी पीठ पर बैग है. 

    follow google newsfollow whatsapp