छिंदवाड़ा से पवन शर्मा की रिपोर्ट
Viral Video: जूते चप्पल की माला पहनाई, महिलाओं ने की चप्पलों से पिटाई, युवक पर जादू टोने का शक
ADVERTISEMENT
07 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 7 2023 4:36 PM)
MP Shocking Viral Video: वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि जादू टोने के शक में युवक की सरेराह पिटाई की गई है।
MP Shocking Viral Video: एमपी के छिन्दवाडा जिले बारहबिरयारी गांव से बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को जूतों की माला पहनाई गई है। दर्जनों महिलाएं युवक का जुलूस निकाल रही हैं। क्राइम तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ADVERTISEMENT
जादू टोना के शक में युवक की पिटाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं युवक की चप्पलों से पिटाई कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जादू टोना के शक में युवक की पिटाई की जा रही है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम गांव में पहुचकर जांच कर रही है लेकिन अभी तक वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नही हो पाई है।
पुलिस की टीम जांच कर रही है
पुलिस के मुताबिक ना ही इस घटना की कोई भी शिकायत अभी तक थाना में दर्ज हुई है। चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी का कहना है कि कल हिवरखेड़ी चौकी के बारह बिरयारी गांव से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ था पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT