Shocking Video Teacher Beaten: नमाज़ को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी, पूजा पाठ के साथ नमाज का तरीका सिखा रहा था शिक्षक। गुजरात के घाटलोड़िया इलाक़े में अहमदाबाद के केलोरेक्स स्कूल में बच्चों को सभी धर्मों के सम्मान करना सिखाया जा रहा था, इसी के तहत पूजा-पाठ और नमाज़ का तरीक़ा भी बच्चों को सिखाया गया। इसी दौरान नमाज़ के बारे में बता रहे हिंदू शिक्षक की ABVP और हिंदू संगठनों के लोगों ने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी।
Video: नमाज़ को लेकर स्कूल में शिक्षक की पिटाई, हिंदू संगठनों ने टीचर को पुलिस के सामने जमकर पीटा, सामने आया वीडियो
ADVERTISEMENT
04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 2:30 PM)
Shocking Video Teacher Beaten: पूजा-पाठ और नमाज़ का तरीक़ा भी बच्चों को सिखाया गया। इसी दौरान नमाज़ के बारे में बता रहे हिंदू शिक्षक की कथित हिंदू संगठनों के लोगों ने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी।
पूजा-पाठ और नमाज़ का तरीक़ा भी बच्चों को सिखाया गया
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। गुजरात में अहमदाबाद के घाटलोड़िया इलाक़े में स्थित केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल विवादों में घिरा है। ईद मिलाद के त्योहार के मौक़े पे बच्चों से नमाज़ पढ़ाए जाने पर विवाद पैदा हुआ है। हिंदू संगठनों द्वारा स्कूल में बच्चों से नमाज़ अदा कराये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध किया। केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल में त्यौहार के सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था, जहां बच्चों से नमाज अदा करवाए जाने का आरोप है। सेलिब्रेशन के समय नमाज अदा कराए जाने का वीडियो खुद स्कूल ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपलोड किया था।
पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो वायरल
विवाद बढ़ने के बाद स्कूल ने अपलोड किया हुआ वीडियो डिलीट कर दिया। यही वजह है कि कुछ तताकथित हिंदू संगठन से जुड़े लोग स्कूल में घुस गए और टीचर को पीटना शुरु कर दिया। केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में RTE के एक बच्चे समेत 5 बच्चों द्वारा नमाज पढ़े जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूल को नोटिस इश्यू किया गया। लेटर के माध्यम से स्कूल को सवाल पूछा गया कि, वायरल वीडियो से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे बच्चों के मानस पर विपरीत असर पहुंचा है। ये कार्यक्रम आयोजित करके आप क्या साबित कर रहे थे? जिस पर DEO ने 5 बजे तक लिखित में स्कूल से खुलासा मांगा है।
ADVERTISEMENT