सुल्तानपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट
Shocking Video: सुल्तानपुर में बीच सड़क किन्नरों की जंग, जमकर चले जूते, लात और थप्पड़, बधाइयों पर हुई जूतम लात
ADVERTISEMENT
19 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 19 2023 6:32 PM)
UP CRIME VIDEO: किन्नरों के समूह ने महिला की हाथ व चप्पल से की पिटाई, बधाईयां मांगने पर हुआ विवाद, वीडियो आया सामने।
UP CRIME VIDEO: यूपी के सुल्तानपुर में किन्नर समुदाय की दबंगई कैमरे पर देखिए। बुधवार शाम शहर के डाक खाना चौराहे पर किन्नरों के गैंग में जूते लात चले। किन्नरों ने एक महिला को पकड़कर उसे पहले थप्पड़ मारा फिर चप्पलों से पिटाई की। किन्नरों की पिटाई का ये वीडियो सामने आ रहा है।
ADVERTISEMENT
किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए
अभी कुछ दिन दोस्तपुर कस्बे में भी किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली नगर के डाकखाना चौराहे पर बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब आधा दर्जन संख्या में किन्नर वहां आ धमके। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो किन्नरों के समूह बधाइयां मांग रहा था।
बधाईयां मांगने पर हुआ विवाद
इसी समय एक रिक्शे पर जा रही कुछ महिलाओं को किन्नरो ने पकड़ लिया। किन्नरो के समूह ने मारपीट की। ये पहला मामला नहीं है जब शहर मे किन्नरों ने मारपीट की है। गौरतलब रहे कि योगी सरकार में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है। जिसकी उपाध्यक्ष सोनम किन्नर हैं। सुल्तानपुर उनका गृह जनपद है। ऐसे में यहां बार-बार किन्नरों का विवाद उनकी साख पर बट्टा लगा रहा है।
ADVERTISEMENT