मुंबई से सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट
Shocking Video: मुंबई के स्विमिंग पूल में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
03 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 3 2023 5:20 PM)
Shocking Video Crocodile: दरअसल मगरमच्छ का बच्चा महात्मा गांधी स्विमिंग पूल, वीर सावरकर मार्ग में मिला। ये स्विमिंग पूल शिवाजी पार्क के सामने मौजूद है।
Shocking Video Crocodile: मुंबई के दादर इलाके के एक स्विमिंग पूल में मगरमच्छ का बच्चा मिलने से सनसनी फैल गई। पहले तो लोेगों की समझ मे ये नही आया कि मगरमच्छ का क्या करें। कुछ लोगों की सलाह पर ये खबर वन विभाग को दी गई जिसके बाद मगरमच्छ के बच्चे को वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की गई।
ADVERTISEMENT
स्विमिंग पूल में घुसा मगरमच्छ
दरअसल मगरमच्छ का बच्चा महात्मा गांधी स्विमिंग पूल, वीर सावरकर मार्ग में मिला। ये स्विमिंग पूल शिवाजी पार्क के सामने मौजूद है। मगरमच्छ पूल में होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को अर्चना देशमुख, प्रबंधक, महात्मा गांधी स्विमिंग पूल ने दी। खबर मिलते ही वनाधिकारी साठे जो कि वनपाल हैं वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
मगरमच्छ को एक जार में रखा
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छोटे मगरमच्छ को एक जार में रखा और जंगल में ले गए। अब सवाल ये है कि आखिर एक स्विमिंग पूल में मगरमच्छ कहां से आ गया। अधिकारियों के मुताबिक बारिश के चलते मगरमच्छ का बच्चा तैरता तैरता स्विमिंग पूल में आ गया होगा।
ADVERTISEMENT