ये महेज स्क्रीनशॉट नहीं हमसफर की तलाश की उम्मीदें हैं जहां पर प्यार का कोई नामों निशान नहीं क्योंकि प्यार से पेट थोड़ी भरता है जनाब और पैसों के बिना घर नहीं चलता तो चार लाख कमाने वाली एक लड़की निकल पड़ी एक करोड़ पैकेज वाले दूल्हे की तलाश में जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहे हैं. जिसे शेयर किया है ऐम्बर नाम के यूज़र ने.
4 लाख कमाने वाली ने मांगा 1 करोड़ कमाने वाला दूल्हा
ADVERTISEMENT
05 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 5 2024 3:24 PM)
चार लाख कमाने वाली एक लड़की निकल पड़ी एक करोड़ पैकेज वाले दूल्हे की तलाश में जिसका प्रपोसल काफी वायरल हो रहा है.
इस पोस्ट के अनुसार एक 37 साल की महिला ने अपनी जीवनसाथी चुनने के लिए मेट्रोमेनीयल ऐप पर कुछ अपेक्षाएं शेयर किया है. अब अपेक्षाएं ही दुख का कारण हैं जिसके बाद इसको लेकर बहुत से लोगों ने अपनी रिएक्शन देना भी शूरू कर दिया है. हालांकि ये पोस्ट मराठी में लिखा गया है जिसे इंग्लिश में ट्रॉस्लेट किया गया तो पता चला कि ये महिला 10 सालों से नौकरी कर रही है और इसकी सालाना कमाई 4 लाख है. लेकिन इसके होनेवाले दूल्हे की कमाई 1 करोड़ होनी चाहिए तभी वो इस लड़की से शादी करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT