सीमा हैदर का भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में, तस्वीर आई सामने

18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 8:40 PM)

follow google news

Seema Haider Brother: इसी बीच पता चला कि सीमा हैदर के भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं.

अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Seema Haider Brother: भारतीय युवक सचिन के प्यार में अवैध रूप से सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मुसीबत में फंसती जा रही है. यूपी एटीएस ने उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है और कई सवालों के जवाब तलाश रही है. इसी बीच पता चला कि सीमा हैदर के भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं.

सीमा का भाई PAK आर्मी में है: गुलाम हैदर

अब सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने दावा किया है कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है। गुलाम हैदर के मुताबिक सीमा का भाई कराची में तैनात था. उसका नाम आसिफ है और फिलहाल आसिफ ने नौकरी छोड़ दी है. उधर, गुलाम हैदर ने यह भी बताया कि सीमा के चाचा गुलाम अकबर इस्लामाबाद में हैं और सेना में ऊंचे पद पर हैं.

सीमा का भाई PAK आर्मी में है: गुलाम हैदर

सीमा ने घर से भागकर शादी की थी

सीमा के पहले पति ने भी दावा किया है कि वह आसिफ से मिल चुके हैं और दोनों बात करते हैं. बता दें कि एटीएस की पूछताछ में और भी कई जानकारियां सामने आई हैं. सीमा ने पाकिस्तानी अथॉरिटी को एक हलफनामा दिया था जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता को लालची बताया था. इसमें सीमा ने कहा था कि मेरे माता-पिता लालची हैं, इसलिए वे मेरी शादी एक आवारा लड़के से कर रहे हैं. सीमा ने इसमें यह भी बताया था कि इसी वजह से उन्होंने घर से भागकर गुलाम हैदर से शादी कर ली थी. उसने सोचा कि गुलाम हैदर उसे खुश रखेगा.

सीमा हैदर से दूसरे दिन भी पूछताछ

वहीं, अब तक की जांच में एटीएस सीमा के सभी बयानों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके. आपको बता दें कि सोमवार को एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा सेक्टर 94 स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेटर में सचिन मीना और उसके पिता नेत्रपाल से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद मंगलवार को फिर से सीमा हैदर से पूछताछ की जा रही है. एटीएस कार्यालय और इसका नेतृत्व एटीएस के एसएसपी कर रहे हैं.

एटीएस की पूछताछ के दौरान सीमा हैदर के पाकिस्तानी पहचान पत्र के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम सीमा हैदर से उसके पहचान पत्र के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.

 

    follow google newsfollow whatsapp