छत्तीसगढ़ से बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुर्सी पर बैठे ये पिंक शर्ट वाले गुरूजी दिन के उजाले में पैग पे पैग लगाए जा रहे और इन्हें किसी का भी कोई डर नहीं. आपको बता दें कि ये सच में गुरू जी ही है. जी हां ये स्कूल है और ये छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने वाले मास्टरजी अपनी मूंछों पर ताव देते हुए गटा गट चखने के साथ मदिरा पान कर रहे हैं। इस शिक्षक का नाम संतोष कुमार केवट है और ये बिलासपुर में एक शासकीय शिक्षक हैं. इनकी हिम्मत तो देखिए कैमरा देखकर भी दारू का गिलास उठाने में कोई झिझक नहीं. खैर ये वीडियो वायरल होने के बाद इन मास्टरजी को निलंबित कर दिया गया है. देखिए ये पूरा वीडियो.
सरकारी स्कूल में शराब पी रहे टीचर का वीडियो हुआ वायरल!
ADVERTISEMENT
01 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 1 2024 11:25 AM)
सरकारी स्कूल में शराब पीकर टीचर का वीडियो हुआ वायरल!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT