SATISH KAUSHIK CASE Video: क्या मौत के पीछे थी दोस्त की साजिश? क्या दोस्ती के बीच आई थी पैसे की दरार?

12 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 12 2023 4:03 PM)

follow google news

SATISH KAUSHIK CASE Video: क्या मौत के पीछे थी दोस्त की साजिश? क्या दोस्ती के बीच आई थी पैसे की दरार?

satish kaushik Death Case: बिज़नेसमैन Vikas Malu की पत्नी का दावा, दुबई में हुई एक पार्टी में Satish Kaushik पहुंचे थे साथ ही वहां पर Dawood का बेटा अनस भी मौजूद था, तस्वीर में हाइलाइट किया गया शख्स दाऊद का बेटा बताया जा रहा है सान्वी ने अपने पति विकास पर सतीश को गलत दवा देकर मारने का आरोप लगाया है. 

होली के दिन की ये पार्टी सवालों के घेरे में आ गई है। और इसके साथ ही सवालों में घिर गए हैं सतीश कौशिक के वो दोस्त... जिनकी पार्टी में वो आए थे.. 
जिनके घर वो ठहरे थे और जिनके फार्म हाउस में ये पार्टी आयोजित की गई थी। सतीश कौशिक के इस दोस्त का नाम है विकास मालू.. विकास मालू की पत्नी के लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने इंस्पेक्टर स्तर की जांच शुरु कर दी है। तो सबसे पहले देखिए कि आखिर सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू पर उसकी पत्नी ने क्या आरोप लगाए हैं.

Satish Kaushik Death Case: Businessman Vikas Malu's wife claims, Satish Kaushik had reached a party in Dubai, along with Dawood's son Anas was also present there, the person highlighted in the picture is being told as Dawood's son by Sanvi She has accused her husband Vikas of killing Satish by giving wrong medicine.

 

 

    follow google newsfollow whatsapp