कच्ची नहीं थी शूटर्स की तैयारी, पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग लेकर पहुंचे थे सलमान के घर

22 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 22 2024 6:20 PM)

follow google news

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स से हुई पूछताछ, हुए चौकाने वाले खुलासे

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में हर दिन चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. पकड़े गए दोनों शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पूछताछ में बताया कि उनका इरादा सलमान खान को मारने का नहीं, बल्कि केवल डराने का था. हालांकि, पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई खुलासे सामने आए है. कब ये दोनों शूटर मुंबई आए और कब गए. 

एक-एक डिटेल सामने आ चुकी है. वहीं सलमान के घर से पहले इन्होंने सलमान खान के बहन के घर पर भी रैकी की थी इसके पीछे की क्या वजह है ये भी सामने आ चुकी है और पूछताछ में जो सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है वो ये है कि दोनों में से एक शूटर अपने गांव में ही पिस्टल चलाने की प्रेक्टिस कर रहा था. वहीं इन दोनों का तीसरा साथी जो अनमोल बिश्नोई और शूटर्स के बीच में पुल की तरह काम कर रहा था. वो कहां पर छिपा है. इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस वीडियो में बताने वाले है. बस आप वीडियो के अंत तक बने रहिए.
 

    follow google newsfollow whatsapp