सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूर्टस के लिए पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि उनको दो दिन के अंदर ही गुजरात के भुज से गिरफ़्तार कर लिया. इस पूरे ऑपरेशन में मुंबई पुलिस ने गुजरात पुलिस का साथ लिया और पूरी प्लानिंग के तहत शूर्टस को दर दबोचा. क्या आपने कभी सोचा कि लॉरेंस के शूर्टस क्यों वारदात के बाद गुजरात और राजस्थान में जाकर छिप जाते है. क्या कोई लॉरेंस का गुर्गा इनको वहां शरण देता है या फिर किसी दूसरी गैंग से लॉरेंस का संपर्क है जो लॉरेंस के शूर्टस का ध्यान रखता है. आइए इस वीडियो में इसके पीछे की असली कहानी बताते है.
लॉरेंस के शूटर्स गोली चलाने के बाद गुजरात को क्यों मानते है अपना favourite place ?
ADVERTISEMENT
19 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 19 2024 12:40 PM)
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूर्टस के लिए पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि उनको दो दिन के अंदर ही गुजरात के भुज से गिरफ़्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT